ये मजेदार चुटकुले आपको भी हंसने पर मजबूर कर देंगे

टीचर - बताओ दुनिया में कितने देश हैं ? स्टूडेंट - सर दुनिया में तो एक ही देश है "भारत" बांकी सब तो विदेश हैं। 😆😆😆

पत्नी - मैंने सुना है स्वर्ग में पति-पत्नी को एक साथ नहीं रहने  देते ? पति - अरे पगली, तभी तो वो स्वर्ग है !! 😜😜😜

डॉक्टर - तुम्हारे दांत कैसे टूट गए ? मरीज - बीवी ने कड़क रोटी बनाई थी। डॉक्टर - तो खाने से इंकार कर देते... मरीज - वही तो किया था !! 😂😂😂

टीचर - बेटा बताओ, जान कैसे निकलती है ? पप्पू - खिड़की से। टीचर - वो कैसे ? पप्पू - दीदी कल ही एक लड़के से कह रही थी, जान खिड़की से बहार निकल जाओ। 😂😂😂

पति रात में देर से घर पहुंचा अगले दिन दोस्तों ने पूछा... बीवी ने कुछ कहा तो नहीं ? ना... कुछ नहीं, ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे। 😆😆😆

संता - मेरे दादा ने 1857 में अंग्रेजों की टाँगे काट दी थी। बंता - गर्दन क्यों नहीं काटी ? संता - वो पहले ही कटी हुई थी !! 😂😂😂

रात को चोर घर में घुस आया मालिक - कौन है ? चोर - म्याऊँ... मालिक - कौन है ? चोर - म्याऊँ... मालिक - कौन है ? चोर - अबे साले बिल्ली हूँ, बिल्ली !! 😂😂😂

शायर - हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहाँ डैम था... मेरी कश्ती वहां डूबी, जहाँ पानी कम था। बेगम - तुम तो थे ही गधे, तुम्हारे भेजे में कहाँ दम था... वहां कश्ती लेकर गए ही क्यों, जहाँ पानी कम था !! 😝😝😝

और पढ़िए मस्ती, मजाक और गपशप वाले मजेदार जोक्स