पत्नी - सुनो आज मुझे महँगी जगह घूमने ले चलो।पति - ठीक है, तैयार हो जाओ।पत्नी - वैसे कहाँ जा रहे हैं ? 🙄पति - पहले पेट्रोल पम्प चलेंगे, फिर गैस एजेंसी फिर वहां से सब्जी मंडी।😂😂😂
पापा - इतने काम मार्क्स?दो थप्पड़ मारने चाहिए...बेटा - हाँ पापा...चलो मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है।😂😂😂
संता - यार मेरे बाल बहोत गिर रहे हैं...बंता - वो क्यूँ ??संता - फिक्र से...बंता - किस बात की फिक्र है तुझे ?संता - बाल गिरने का फिक्र !!😝😝😝
बॉस - आपकी शादी हो गई ?संता - हाँ जी, एक लड़की से हुई है।बॉस - शादी तो लड़की से ही होती है ??संता - ना जी, मेरी बहन की तो लड़के से हुई है !!😂😂😂
पप्पू की नौकरी चली गईपप्पू रोज बॉस के घर के बहार पोट्टी कर आता थाबॉस - ये क्या हरकत है ??पप्पू - ये बताना था की भूखा नहीं मर रहा हूँ।😂😂😂
सलमान खान लड़की देखने गयाउसे देखकर लड़की की माँ बेहोश हो गईहोश आया तो किसी ने पूछा... क्या हुआ ??माँ बोली - 24 साल पहले ये लड़का मुझे भी देखने आया था !!😅😅😅
टीचर - एक तरफ अक्कल, दूसरी तरफ पैसा, क्या चुनोगे ??स्टूडेंट - पैसा...टीचर - गलत, मैं होती तो अक्कल चुनती।स्टूडेंट - आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है।😂😂😂
पापा - कभी गधा देखा है ?बेटा - हाँ...पापा - उल्लू देखा है...बेटा - हाँ, पर क्यों ?पापा - तुम्हारी शक्ल उन दोनों की तरह है।बेटा - पर मम्मी तो कहती है मैं आप जैसा दीखता हूँ !!😝😝😝